Wednesday, October 9, 2013

नाथो स्वर्णकार की भूख से मौत

नाथो स्वर्णकार का भूख से मौत की खबर दिनांक 25 सितम्बर 2013 को मिडिया के माध्यम से  मिलने के पश्चात माननीय सर्वोच्च न्यायालय आयुक्त के सलाहकार की 8 सदस्यों की जांच टीम दिनांक 28 सितम्बर 2013 को 7.30 बजे सुबह पटना से सहरसा के लिये रवाना हुर्इ। लगभग 3 बजे अपराहन को पूरी टीम सहरसा सर्किट हाउस पहूची। टीम में माननीय सर्वोच्च न्यायालय आयुक्त के सलाहाकार रुपेष, ए0एन0सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के पूर्व निदेषक व समाजषास्त्री डा0 महेन्द्र नारायण कर्ण, जन स्वास्थ्य अभियान के संयोजक और चार्म के निदेषक डा0 शकील, अर्थषास्त्री डा0 मीरा दत्ता, वरिष्ठ पत्रकार निवेदिता झा, अधिवक्ता कुमारेष, पत्रकार नवल षामिल थे। 

सर्किट हाउस में पदाधिकारियों से खाध सुरक्षा से संबंधित रिर्पोट लेने के पश्चात टीम सहरसा से लगभग 10 किलोमीटर दूर, बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड नं 05 में नाथो स्वर्णकार के घर पर पहूची। उसका घर र्इंट और खपड़े का है, जिसमें एक कमरा और बरामदा है पर दरवाजा नही है। बी0डी0ओ0 और स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे यह घर इंदिरा आवास के तहत सन 2000 र्इ0 में मिला था। टीम के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, वाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य साथ में थे।


 



No comments:

Post a Comment