Friday, December 27, 2013

खाध सुरक्षा के लिय पात्र परिवारों की पहचान के लिये सुझाव

सेवा में,
श्री मोहन प्रसाद
निदेशक, खाद्य  एवं उपभोक्ता संरक्षण निदेशालय, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,
मुख्य सचिवालय, पटना,
बिहार सरकार।

विषय: खाध सुरक्षा के लिय पात्र परिवारों की पहचान के लिये सुझाव।

महोदय,
मैंने खाद्य  एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के आलोक में बिहार राज्य अंर्तगत पात्र परिवारों की पहचान के लिये मार्गदर्शक सिद्धांत निर्धारण हेतु आम जन आपत्तियों के सुझावों का आमंत्रण दिनांक 26 दिसंबर 2013 को प्राप्त किया हैं।   

मेरा सुझाव है कि आम जन आपत्तियों के सुझावों के आमंत्रण की समय सीमा 15 दिन और बढ़ाई जाये। 

मैं ये जानना चाहता हूँ कि लाभार्थियों के चुनाव के लिये निर्धारित मापदण्ड से अनुमानित 86 प्रतिशत लोग किस प्रकार लाभांवित होंगे तथा 14 प्रतिशत लोग कैसे अपर्वजित होंगे? इसकी प्रति मापदण्ड के अनुसार प्रतिशत दर्शाया जाये।

सरकार द्वारा लाभार्थियों के चुनाव के लिए अपनायी गई विभिन्न बिंदुओं पर हमारे सुझाओ

सरकार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आयुक्तों के राज्य सलाहकार का पत्र

1 comment: